ज्यादातर लोग अपने बैंक में जाने से बचने के लिए ATM CARD का इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि कभी हमें थोड़े पैसे की जरूरत होती है तो काफी ONLINE रिचार्र्ज वगैरा-वगैरा
REPIN 1234 4321
SBI ATM CARD |
छोडो ये सब तो आप सब लोग जानते ही हो तो आज मैं आपको बताता हूँ कि अपने नए ATM CARD का पिन कैसे पाया जाये ? अक्सर ऐसा होता है कि SBI बैंक खाते ज्यादातर सरकारी नौकरी पेशे वालों के ही होते हैं और सबसा ज्यादा दिक्कत उन्हें ही आती है क्योंकि जब वो ATM CARD के लिए APPLY करते हैं तब वो ज्यादातर छुट्टी आने पर करते हैं लेकिन जब ATM CARD आता है तब आपकी छुट्टियाँ ख़त्म हो चुकी होती हैं तो ऐसे में आपके घरवाले ATM CARD को तो RECEIVE कर लेते हैं पर उन्हें उसका PIN CODE नहीं मिल पाता क्योंकि उसके लिए आपको ही ब्रांच में जाना होता है पर जब आप वहां मौजूद ही नही हैं तो बैंक आपके किसी भी प्रिजन्य को वो PIN CODE नहीं देते क्योंकि उनकी भी कुछ जिम्मेदारियाँ होती हैं |
खैर चलो ये सब अब गुज़ारे ज़माने कि बातें होने वाली हैं क्योंकि अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि आप कैसे अपने ATM CARD का PIN CODE प्राप्त करें?
सबसे पहले आपके पास अपने ATM CARD कि जानकारी होनी जरूरी हैं| अब आपको अपने REGISTERED MOBILE NUMBER से एक छोटा सा SMS लिखना है...
REPIN<SPACE><ATM CARD'S LAST 4 DIGITS><SPACE><YOUR A/C NUMBER'S LAST 4 DIGITS>
उद्धारण के लिए
REPIN XXXX YYYY
और इसे भेज देना है 567676 पर |
आप जैसे ही ये SMS भेजेंगे उसके तुरंत बाद आपके पास SBI बैंक से एक SMS मिलेगा जिसमे आपके ATM CARD का PIN CODE होगा |
धन्यवाद
आपका अपना
जीतेश अत्री
Comments
Post a Comment