Do's or Don't (क्या करें और क्या नहीं) part 2

जरूरी बात
       सर्दियाँ आगयी हैं तो सावधान और सतर्क रहना ही आपको बचा सकता है। तो क्या करें और क्या नहीं? आओ जानें.....

       देखो सर्दियों में कोहरा (Fog) होना आम बात है और कोहरा अक्सर जानलेवा साबित होता है ये सभी को भली-भांति मालूम है।
      
       कोहरे में गाड़ी चलाना बहुत ही मुश्किल होता है तो इसका समाधान भी है। सबसे पहले आपने करना क्या है, आपने सबसे पहले अपनी गाड़ी की हैडलाईट पर पीले रंग की एक पोलोथिन(Film) चढ़ा लें जिससे की कोहरे में आसानी से देखा जा सकता है।

Comments