Do's or Don't (क्या करें और क्या नहीं) Part 1

जरुरी बात
           देखो सबसे पहले ये जान लो कि Emergency कुछ भी नहीं होती है। क्योंकि आप कितना भी जल्दबाजी कर लो आप इतनी दूर से कुछ नहीं कर सकते हो, लेकिन हाँ इस जल्दबाजी में आप खुद को जरुर नुकसान पहुंचा लोगे।

उदहारण-
           मानलो कि आप बहार रहते हो और अचानक ही आपके पास किसी रिश्तेदार या दोस्त का या फिर आपके घर से फोन आजाये कि जल्दी आजाओ यहाँ कुछ घटना घट गयी है। और आप हड़बड़ाहट में घर से निकलते हो और कोई न कोई उपाय करके आप वहां पहुच भी जाते हो लेकिन जो होना था वो हो चुका होता है।

           अब इन हालत में क्या करें?, सबसे पहले आपके पास जिस किसी का भी फोन आये पहले उस व्यक्ति से शांतिपूर्वक बात करें और उन्हें समझाएं कि मुझे आने में देर हो सकती है जब तक आप वहां मौजूद किसी से भी सहायता ले लो क्योंकि करेंगे वो ही जो वहाँ मौजूद हैं। तो आप अपना काम जो भी आप कर रहे हो उसे आराम से ख़त्म करें फिर आप आराम से वहां जाएँ जहाँ घटना घटित हुई है लेकिन जाएँ तभी जब सम्भव हो।

धन्यवाद
जितेश अत्री

Comments