खिले गुलाब का मुरझाना बुरा लगता है,
मोहब्बत का यूं मर जाना बुरा लगता है,
फासले मिटाना अच्छी बात है,
पर किसी और का उनके नजदीक जाना, बुरा लगता है ।
यूं तो चलती है हवा रोज फिजाओं में,
पर उसका, उनको छू कर गुजर जाना, बुरा लगता है,
उनकी हंसी है हमें सबसे प्यारी,
पर उनका किसी को देखकर मुस्कुराना, बुरा लगता है ।।
वो नाम तक ना ले हमारा जिन्दगी भर गम नहीं,
पर ना जाने क्यों उनके लबों पर किसी और का नाम आना, बुरा लगता है ।।
मोहब्बत का यूं मर जाना बुरा लगता है,
फासले मिटाना अच्छी बात है,
पर किसी और का उनके नजदीक जाना, बुरा लगता है ।
यूं तो चलती है हवा रोज फिजाओं में,
पर उसका, उनको छू कर गुजर जाना, बुरा लगता है,
उनकी हंसी है हमें सबसे प्यारी,
पर उनका किसी को देखकर मुस्कुराना, बुरा लगता है ।।
वो नाम तक ना ले हमारा जिन्दगी भर गम नहीं,
पर ना जाने क्यों उनके लबों पर किसी और का नाम आना, बुरा लगता है ।।
Comments
Post a Comment