इंतिहा तक बात ले जाता हूँ मैं
अब उसे ऐसे ही समझाता हूँ मैं
कुछ हवा कुछ दिल धड़कने की सदा
शोर में कुछ सुन नहीं पाता हूँ मैं
बिन कहे आऊँगा जब भी आऊँगा
मुन्तज़िर आँखों से घबराता हूँ मैं
याद आती है तेरी संजीदगी
और फिर हँसता चला जाता हूँ मैं
फासला रख के भी क्या हासिल हुआ
आज भी उसका ही कहलाता हूँ मैं
Posted by:-
Mr. Sanjay Pandey
अब उसे ऐसे ही समझाता हूँ मैं
कुछ हवा कुछ दिल धड़कने की सदा
शोर में कुछ सुन नहीं पाता हूँ मैं
बिन कहे आऊँगा जब भी आऊँगा
मुन्तज़िर आँखों से घबराता हूँ मैं
याद आती है तेरी संजीदगी
और फिर हँसता चला जाता हूँ मैं
फासला रख के भी क्या हासिल हुआ
आज भी उसका ही कहलाता हूँ मैं
Posted by:-
Mr. Sanjay Pandey
Comments
Post a Comment